कम होने का नाम नहीं ले रही बेन स्टोक्स की मुसीबतें, सामने आया एक और मामला
लंदन। ब्रिस्टल में हुए विवाद के कारण पुलिस जांच के घेरे में चल रहे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के साथ किट निर्माता कंपनी न्यू बैलेंस ने अपना करार खत्म कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी करते हुए स्टोक्स से करार खत्म करने की जानकारी दी।
फीफा विश्व कप की ट्रॉफी हम कोलकाता वापस आकर जीतना चाहते हैं : मेक्सिको कोच
कंपनी ने अपने बयान में कहा है, “स्टोक्स के व्यवहार कंपनी के मूल्यों के मुताबिक नहीं है और इसलिए कंपनी उनके साथ 200,000 डालर का सालाना करार खत्म कर रही है।”
कंपनी के यह कदम स्टोक्स के ब्रिस्टल हादसे पर सार्वजनिक मांफी मांगने के बाद आया है।
स्टोक्स ने ब्रिस्टल में ब्रिटेन की मशबूर हस्ती कैटी प्राइस के अपाहिज बेटे का मजाक उड़ाया था।
फीफा यू-17 टीम के मणिपुर खिलाड़ियों को तुरंत दें रकम : बीरेन सिह
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने कहा है कि स्टोक्स एशेज सीरीज के लिए तब तक आस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे जब तक उन पर चल रही जांच पूरी नहीं हो जाती।
उन्हें इस मामले के बाद गिरफ्तार तो किया गया था लेकिन उन पर अभी तक आरोप तय नहीं हुए हैं।
वह मंगलवार से शुरू हो रहे शिविर में भी हिस्सा ले पाएंगे या नहीं इस पर स्थिति साफ नहीं है।
नेहरा ने किया क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला