पद्मावती के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स पर रणवीर ने ऐसे किया रिएक्ट
मुंबई| फिल्म पद्मावती के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेंबे समय के इंतजार के बाद बीते दिन संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म का का ट्रेलर रिलीज हुआ था। अबतक यूट्यूब पर इस ट्रेलर को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इसपर रणवीर सिंह का कहना है कि वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ के ट्रेलर को मिली तारीफ और सकारात्मक प्रतिक्रिया को लेकर बेहद खुश हैं।
रणवीर ने ट्विटर पर एक खुला पत्र लिखा, जहां उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए दोस्तों, मीडिया, दर्शकों सहित हर किसी का आभार जताया।
यह भी पढ़ें: #BiggBoss 11 : नॉमिनेट होंगे पर एलिमिनेट नहीं होंगे ये कंटेस्टेंट
पत्र में उन्होंने लिखा, “मैं तहे दिल से उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंेने उदारता के साथ हमारे ट्रेलर पर प्यार और तारीफों की बरसात की है। चारों तरफ से मिल रही ढेर सारी प्रशंसा अद्भुत और अभिभूत कर देने वाली है।”
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : सदाबहार रेखा की जिंदगी के ‘वो’ पन्ने जो बयां करते हैं दर्द
अभिनेता ने संजय लीला भंसाली को ‘क्रेजी जीनियस’ और ‘उम्दा निर्माता’ बताया।
रणवीर ने लिखा कि यह उस खून, पसीने और आंसू का परिणाम है, जिसे उनकी टीम ने इस बड़े प्रयास में डाला है।
फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी हैं। यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हो रही है।
❤️? pic.twitter.com/Iin3JreIsL
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 9, 2017