#PadmavatiTrailer : आते ही छाई पद्मावती, दमदार पिक्चराइजेशन से रचेगा इतिहास
मुंबई। किरदारों के फर्स्ट लुक और लंबे इंतजार के बाद फिल्म पद्मावती का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। पद्मावती के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। उनका ये इंतजार अब खत्म हो गया है। पद्मावती का ट्रेलर फुल पैसा वसूल है।
ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि दर्शकों का इतने दिनों का इंतजार सफल रहा है। ट्रेलर में तीनों ही किरदारों को बराबर स्पेस दी गई है। ट्रेलर में नजर आई फिल्म की छोटी सी झलक काफी खतरनाक है। ट्रेलर को बहुत ही अलग तरीके से लॉन्च किया गया है।
फिलम का ट्रेलर (1 बजकर 3 मिनट) 13:03 पर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज से पहले पूरी स्टार कस्ट और फिलम की टीम की तरफ से एक पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके जरिए इसकी रिलीज टाइमिंग बताई गई थी। इसके अलावा फिल्म के कई पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लीक हो गया ‘केदारनाथ’ में सारा का फर्स्ट लुक, तस्वीर हुई वायरल
अबतक फिल्म के तीनों मुख्य किरदार के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं। फिल्म के पिछले पोस्टर में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह नजर आए थे। इसके अलावा फिल्म के दो किरदार पद्मावती और महारावल रतन सिंह के किरदार की पहली झलक भी देखने को मिल चुकी है।
वैसे तो सभ किरदारों के लुक काफी पसंद किए गए हैं लेकिन इनमें से रणवीर के लुक को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रणवीर का लुक काफी खौफनाक है। सभी किरदारों के फर्स्ट लुक की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं।
तस्वीरों के बाद अब ट्रेलर से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। फिल्म में शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह के किरदार में हैं। वहीं दीपिका पादुकोण महारानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान के खिलाफ बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने दर्ज करवाई एफआईआर
बता दें, महारानी पद्मावती के पोस्टर्स की रिलीज के अगले दिन ही करणी सेना ने बवाल खड़ा कर दिया था। राजस्थान की राजपूत करणी सेना ने भारी विरोध जताते हुए फिल्म के पोस्टर्स जला दिए थे। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डायरेक्टर भंसाली पर फिल्म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।
फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं। फिल्म पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।
Sanjay Leela Bhansali’s @FilmPadmavati. #PadmavatiTrailer@Viacom18Movies@AndhareAjithttps://t.co/DS50m6JBqr
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 9, 2017