बलात्कारी बाबा के बाद हनीप्रीत का भी खौफनाक चेहरा आया सामने, 1.25 करोड़ में बना प्लान!
नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कथित बेटी हनीप्रीत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस को एक महीने से ज्यादा छकाने के बाद गिरफ्त में आई हनीप्रीत ने राम रहीम सिंह को दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा भड़काने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था। पुलिस के सूत्रों के हनीप्रीत ने सवा करोड़ रुपए दिए थे।
दुष्कर्म के एक मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा के पर पंचकूला नाम चर्चा घर के इंचार्ज चमकौर सिंह ने यह खुलासा किया है। खबरों के मुताबिक, 17 अगस्त को डेरे में मीटिंग के बाद हनीप्रीत ने चमकौर को पैसे भिजवाए थे।
यह भी पढ़ें : पुलिस को मदारी की तरह नचा रही ‘हनी’, लिया वो फैसला कि थर्राई बलात्कारी बाबा की रूह
पंचकूला में 25 अगस्त की हुई हिंसा में 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी। हिंसा के दौरान 100 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। डेरा समर्थकों ने मीडियाकर्मियों पर भी हमले किए थे।
शहर में हिंसा फैलने के बाद सेना की 6 टुकड़ियां तैनात करनी पड़ी थी। कथित रूप से राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने गुरमीत को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की भी साजिश रची थी, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया था। बाद में कई दिनों तक पंजाब और हरियाणा पुलिस को छकाने के बाद हनीप्रीत पुलिस के हत्थे चढ़ गईं।
यह भी पढ़ें : Social Media पर अब गाली-गलौज करना पड़ेगा महंगा, सुप्रीम कोर्ट सख्त
जांच के दौरान हरियाणा पुलिस को ऐसे कई फोन कॉल्स के बारे में पता चला था जिनमें लोगों को हिंसा के लिए तैयार होने की बात कही जा रही थी।
पंचकूला के पुलिस कमिश्नर ए. एस. चावला का कहना था कि अलग-अलग फोन कॉल में लोगों को पंचकूला कोर्ट के बाहर इकट्ठा होने और हिंसा करने का संदेश दिए गए थे। इसी वजह से डेरा समर्थकों ने इतना उपद्रव मचाया था।
उधर, पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यीय मैनेजमेंट कमिटी को नोटिस भेजा है। पुलिस ने इन 45 लोगों को जांच में शामिल होने के निर्देश दिया है। पुलिस को शक है कि इन 45 लोगों की हिंसा में अहम भूमिका हो सकती है।