जियो बंद करेगा अनलिमिटेड वॉइस कॉल का ऑफर!

फ्री वॉइस कॉलिंगनई दिल्ली। जब से मोबाइल की दुनिया में जियो ने कदम रखा है तभी से दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की छुट्टी हो गई है।

फ्री कालिंग और अनलिमिटेड डेटा का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया है। लेकिन अब जियो का इस्तेमाल करने वालों को बड़ा झटका लग सकता है ।

सीएम योगी की पदयात्रा शुरू, किचेरी से चलकर जाएंगे कन्नूर

दरअसल जियो अब फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा को अपने कुछ यूजर्स के लिए बंद कर सकता है। जियो का कहना कि हमारे पास फ्री वॉइस कॉल बंद करने का अधिकार है अगर जियो कमर्शल या फ्रॉड में यूज किया जा रहा हो तो।

यूपी के लोगों पर चढ़ा भगवा रंग, अब यूनिवर्सिटी में कराई जाएगी रामकथा

आगे कहा कि 300 मिनट्स से ज्यादा कॉल या एक हफ्ते में 1200 मिनट से ज्यादा कॉलिंग पर या फिर एक में 3000 मिनट से ज्यादा कॉलिंग होने पर जियो उसे कमर्शल यूज समझ सकता है और उसे बंद कर सकता है।

हनीप्रीत से पूछताछ कर रही पुलिस हुई हैरान, जवाब में मिली सिर्फ ‘डांसिंग डॉल’

बता दें कि कंपनी के पास यह पता लगाने का तरीका है कि जियो का इस्तेमाल पर्सनल यूज के लिए किया जा रहा है या कमर्शल यूज के लिए। यदि कोई यूजर ऐसा करता है तो कंपनी उसे यूजर से बात करेगी और जानकारी क्रॉस चेक करेगी।

LIVE TV