यूपी में पहली बार मिलेगा सरकारी स्कूल के बच्चों को यह बड़ा तोहफा

सरकारी स्कूललखनऊ। मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि अब हर सरकारी स्कूलों में 1 से लेकर 8 वीं क्लास के बच्चों को जूता-मोजा और स्वेटर मुफ्त में दिया जाएगा।

योगी सरकार ने इस योजना के लिए 300 करोड़ का बजट भी रखा है जिससे 14849145 बच्चों को लाभ मिलेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी: नोटबंदी एक बड़ा घोटाला, सारे काले धन को आसानी कर दिया सफेद

इस बैठक के बाद कबीना मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल के बच्चों को जूता, मोजा और स्वेटर दिया जाएगा। स्वेटर के लिए ई-टेंडर आना है।

सरकार ने घटाई एक्‍साइज ड्यूटी, 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

आगे कहा कि मीटिंग में सीएम योगी ने सामूहिक विवाह योजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना में यूपी सरकार हर जोड़े पर 35 हजार रुपये खर्च करेगी।

सामूहिक विवाह में शामिल 10 जोड़े को यूपी सरकार कि तरफ से कपड़े, बर्तन और गहना दिया जाएगा। इसके साथ ही हर जोड़े के बैंक अकाउंट में 20 हजार दिया जाएगा। बता दें कि इस बैठक में यूपी मिट्टी का तेल नियंत्रण अधिनियम संशोधन को भी कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।

 

LIVE TV