#Birthdayspecial: श्वेता की रियल लाइफ किसी सीरियल से कम नहीं
मुंबई : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने छोटे पर्दे पर कई रोल निभाए हैं. सभी किरदारों में उनकी तारीफ हुई है. आज श्वेता का जन्मदिन है. श्वेता 36 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ था. टीवी से लेकर सिल्वर स्क्रीन तक श्वेता ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरा है.
श्वेता ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन आज वह बहुत अच्छी लाइफ जी रही हैं. उनकी बेटी पलक चौधरी भी एक्टिंग में डेब्यू करने वाली हैं.
श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कहीं किसी रोज’ से की थी. उसके बाद स्टार प्लस के हिट शो ‘कसौटी जिंदगी की’ से श्वेता की इंडस्ट्री में पहचान मिली. इस सीरियल में श्वेता के रोल को आज भी लोग अपने दिल में बसाए हुए हैं. श्वेता ने एक्टिंग की दुनिया में जब कदम रखा था तब वह शादीशुदा और एक बच्ची की मां थीं.
श्वेता की रियल लाइफ भी किसी सीरियल से कम नहीं है. श्वेता को छोटी उम्र में प्यार हुआ, फिर शादी, बच्ची, उसके बाद पति का अत्याचार, तलाक और फिर हुई जिंदगी में एक नए प्यार की एंट्री.
यह भी पढ़ें : पूरी हो चुकी थीं तैयारियां लेकिन बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट ने तोड़ दी शादी
श्वेता ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर टीवी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी. शुरूआती दिनों में राजा और श्वेता की शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चल रही थी. लेकिन कुछ समय बाद दिक्कतें आनी शुरू हो गईं.
उन्होंने कहा कि शादी के 6 साल और तलाक के लिए संघर्ष के लगभग 6-7 साल, कुल मिलाकर 13-14 साल का यह मेरा वनवास था.
श्वेता ने 2013 में राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद अभिनव कोहली से शादी कर ली. अभिनव से श्वेता को एक बेटा भी है, जिसका नाम रेयांश है.