Video: सीजन के पहले नॉमिनेशन की हुई शुरुआत, भिड़ गईं ज्‍योति और बेनफशा

पहली नॉमिनेशन प्रक्रियामुंबई। बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत भी झड़प से हुई है। इस बार तो कंटेस्‍टेंट्स से घर के अंदर जाने तक का इंतजार भी नहीं हुआ। झगड़े और गहमा-गहमी प्रिमियर के स्‍टेज से ही शुरू हो गई थीं। जहां पहले दिन कई घरवालों में बीच लड़ाई हुई वहीं अगले सीजन की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया ने आग में पेट्रोल डालने का काम कर दिया है।

आज रात के एपिसोड में 11वें सीजन की पहली नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी। इस प्रक्रिया की कुछ झलकियां सामने आ गई हैं। इस बार नॉमिनेशन बहुत ही अलग अंदाज में होने वाला है। नॉमिनेशन की प्रक्रिया लिविंग रूम में की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय फिल्‍म बनीं ‘गोलमाल अगेन’

प्रत्‍येक घरवालों को दो सदस्‍यों के नाम लेने होंगे। प्रक्रिया इतनी भी आसान नहीं होने वाली है। प्रक्रिया के दौरान घरवालों को नॉमिनेट किए गए सदस्‍य के चेहरे पर ‘NOMINATED’ की मोहर लगनी होगी।

यह भी पढ़ें: ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘जुड़वा 2’, जानिए कितनी की कमाई

ये प्रक्रिया कई घरवालों के बीच तल्‍खियों का करण बन गई है। इसकी शुरुआत बेनाफशा सूनावाला और ज्‍योति कुमारी के बीच हुई तकरार से हो गई है। सिर्फ ये दो ही नहीं इस दौरान आकाश ददलानी और अर्शी खान के बीच भी नोंक झोंक दिखाई दी।

इस सीजन में पड़ोसियों का ट्विस्‍ट गेम को अलग लेवल पर ले जाने वाला है। हर बार की तरह इस बार नॉमिनेशन का अंतिम परिणाम पड़ोसियों के फैसले पर निर्भर होगा।

 

 

 

 

LIVE TV