ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘जुड़वा 2’, जानिए कितनी की कमाई
मुंबई। फिल्म जुड़वा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन पर दिन लोगों को झटका दे रहा है। वरुण धवन की फिल्म ‘जुड़वा 2’ को भले ही क्रिटिक्स की ओर से खास रिव्यू नहीं मिले लेकिन इसका कलेक्शन सबके होश उड़ा रहा है। रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म रिकॉर्ड बना रही है।
पहले दिन की कमाई के बाद जुड़वा 2 साल 2017 में बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में चौथे स्थान पर आ गई है। इतना ही नहीं अब 4 दिन की कमाई के बाद ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में आ गई है।
ट्रेड एनालिस्ट और मूवी क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक, इस फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़, दूसरे दिन 20.55 करोड़, तीसरे दिन 22.60 करोड़ और चौथे दिन सोमवार को 18 करोड़ की कमाई की है। अबतक फिल्म 77.25 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : 200 से ज्यादा फिल्मों के बावजूद बाहुबली की हत्या ने दिलाई पहचान
जुउ़वा 2 की कमाई रफ्तार देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के आंकडे को छू लेगी। वर्ड वाइड मार्केट पर नजर डाली जाए तो फिल्म के 3 दिन में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। तीन दिन में ही जुड़वा 2 ने 101.33 करोड़ की कमाई कर ली थी।
यह भी पढ़ें: अनुष्का नहीं इस स्टार के साथ विराट शेयर करेंगे टीवी स्क्रीन
यह फिल्म साल 1997 में आई फिल्म जुड़वा की रिमेक है। 1997 की जुड़वा में सलमान खान, रंभा और करिश्मा कपूर मुख्य किरदार में थे। डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज हुई है।
#Judwaa2 is a BLOCKBUSTER! A grand 100Cr.+ gross worldwide collection in 3 days https://t.co/Mp5OLL7upP @Varun_dvn @Asli_Jacqueline @taapsee pic.twitter.com/0SO7Uxz5nx
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 2, 2017
#Judwaa2 has BLOCKBUSTER written all over it. Thank you for the love! https://t.co/Mp5OLLp5Op @Varun_dvn @Asli_Jacqueline @taapsee pic.twitter.com/9dUvmRn4xj
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 3, 2017
Janta Ka Verdict: BLOCKBUSTER hai #JUDWAA2!!!!! Book now: https://t.co/Mp5OLLp5Op @Varun_dvn @Asli_Jacqueline @taapsee @NGEMovies pic.twitter.com/BU9jsmV5Uk
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 2, 2017