ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली पहली भारतीय फिल्‍म बनीं ‘गोलमाल अगेन’

फिल्म गोलमाल अगेनमुंबई। दर्शकों को फिल्म गोलमाल अगेन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। रिलीज से पहले फिल्‍म के बन रहे रिकॉर्ड्स फैंस की बेसब्री को बखूबी बयां कर रहे हैं। गोलमाल अगेन ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है, जो अबतक किसी भी बॉलीवुड फिल्म के नाम नहीं हुआ था।

कुछ दिन पहले फिल्म के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बनाया था। लॉन्‍च के कुछ घंटे अंदर ही ट्रेलर को सबसे ज्‍यादा व्‍यूज मिले थे। गोलमाल अगेन के ट्रेलर को 24 घंटे के अंदर 20 मिलिअन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए थे।

यह भी पढ़ें: ब्लॉकबस्टर साबित हुई ‘जुड़वा 2’, जानिए कितनी की कमाई

इसके बाद दशहरे के दिन फिल्म की टीम के द्वारा उठाए गए एक कदम ने इतिहास रच दिया। दशहरे के दिन से ही फिल्म के टिकट की एडवांस बुकिंग की लाइन्‍स खुल चुकी हैं। ऐसा करके फिल्‍म के मेकर्स ने इतिहास के पन्‍नों पर गोलमाल अगेन का नाम दर्ज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों के बावजूद बाहुबली की हत्‍या ने दिलाई पहचान

गोलमाल अगेन रिलीज के एक महीने पहले से बुकिंग शुरू करने वाली पहली हिंदी फिल्‍म बन गई है। इससे पहले हिंदी सिनेमा जगत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। इसके अलावा बता दें, फिल्‍म के दो गाने और कई पोस्‍टर्स लॉन्‍च हो चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही फिल्‍म का दूसरा गाना ‘मैंने तुझको देखा’ रिलीज हुआ था। ये अजय देवगन के हिट गानों में से एक का रीक्रिएट वर्जन है। इस गाने में फिल्म इश्‍क के गाने ‘चैन चुराया मेरा’ के बोल का इस्‍तेमाल हुआ है। दूसरे गाने को 90 के दशक के गाने के रीक्रिएट वर्जन के तौर पर शेयर किया गया था।

रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्‍ट फिल्म गोलमाल अगेन में अजय देवगन, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, परिणीति चोपड़ा, तब्‍बू, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर लीड किरदार में हैं। यह फिल्म दीवाली के मौके पर 20 अक्‍टूबर को रिलीज होने वाली है। ‘गोलमाल अगेन’ की एडवांस बुकिंग Paytm के जरिए की जा स‍कती है।

LIVE TV