हरिद्वार के एक और संत गायब, आगरा से हरिद्वार रवाना हुए थे कैलाश मुनि

कैलाश मुनिहरिद्वार।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंचायती अखाड़ा उदासीन के महंत मोहन दास जो हरिद्वार से मुंबई जाते समय भोपाल में ट्रेन से लापता हुए थे, जिनको तलाश में पुलिस नकाम रही है। इसके चलते एक और संत के गायब हो जाने का मामला सामने आया है।

ममता ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की बधाई दी

हाल ही में प्रमुख संत कैलाश नंद जो आगरा से हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे, लेकिन बीच में से लापता हो गए। संत के गुम हो जाने की खबर ने बाकी संतो को हिला दिया है। इस संत की तलाश में उनके सेवादार महेन्द्र सिंह हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि श्रीचंद्र उदासीन अवधूत आश्रम कनखल के प्रमुख संत कैलाशमुनि 27 सितंबर की रात आगरा से दिल्ली बस द्वारा जाने करने के लिए निकले थे।

दिल्ली से उन्हें 30 सितंबर को हरिद्वार स्थित अपने आश्रम जाना था मगर उन्हें बस नही मिली तो आगरा के टोल प्लाजा से एक जानकार की कार में सुरक्षित बैठाया था चलते वक्त उस जानकार से कहा था कि वे 30 सितंबर को हरिद्वार पहुंचकर बडा अखाडा के श्री महन्तों से मिलेंगे और अगले साल होने वाले चातुर्मास के लिए उनसे बातचीत करेंगे। लेकिन कनखल आश्रम में उनके न पहुंचने से हड़कंप मचा हुआ है। तबसे उनका मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रहा है। इस बारे में आगरा स्थित आश्रम के सेवादारों ने पुलिस में तहरीर दी और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बिग बॉस के घर में पिंकी पड़ोसन ने दिखाया अपना फेवरेट ‘पार्ट’

LIVE TV