पनामा पेपर्स मामले में बच्चन फैमिली को ईडी भेजेगा नोटिस
मुंबई : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पनामा पेपर्स मामले में भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है. इस मामले में जल्द ही उन्हें समन भेजा जा सकता है.
बच्चन फैमिली के अलावा बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन को भी समन भेजा जा सकता है.
मनी लांड्रिंग विरोधी एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि कुछ समय पहले बच्चन परिवार को नोटिस भेजा गया था. उनसे आरबीआई के लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (एलआरएस) के तहत अपने विदेशी रेमिटेंस के बारे में बताने के लिए कहा गया था.
यह भी पढे़ं ः #Birthdayspecial : आखिर कैसे बॉलीवुड के कैसानोवा बॉय बन गए रणबीर
अधिकारियों ने बताया कि ईडी को विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत भेजे गए नोटिस का जवाब मिल गया है. जांच के तहत शीघ्र ही समन भेजा जा सकता है. पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ बच्चन का नाम आया था.आयकर विभाग भी उनके खिलाफ जांच कर रहा है.
पैनामा पेपर्स लीक मामले में 500 भारतीयों का नाम सामने आया है. इस लिस्ट में बिजनेसमैन, खिलाड़ियों और बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के नाम शामिल हैं.