मुंबई : फिल्म जुड़वा 2 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही जुड़वा 2 का एक सीन लीक हो गया है. साथ ही यह भी पता चल गया है फिल्म की शुरुआत कैसे होगी.
जुड़वा 2 1997 में आई सलमान खान की फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि ‘सुनो गणपति बप्पा मोरया’ सॉन्ग के साथ फिल्म ‘जुड़वां-2’ शुरू होगी. यह गाना वरुण धवन के टपोरी अवतार राजा का इंट्रोडक्शन सीन है बल्कि ‘जुड़वां-2’ का मुहूर्त शॉट भी है.
यह भी पढ़ें : बागी 2 के पहले हिस्से को पूरा कर दिशा पटानी के साथ ‘मूड’ में नजर आए टाइगर
वरुण ने कहा, “गणेश जी से जुड़े गीतों में भक्ति भरी होती है. लेकिन यहां हमने गणपति को मेरे सबसे अच्छे दोस्त की तरह पेश किया है और मैं उनसे बात भी करता हूं.”
इस फिल्म में वरुण का डबल रोल में हैं और उनके साथ जैकलिन फर्नांडिस और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान का कैमियो भी है. बीते दिनों इस फिल्म सलमान के रोल की तस्वीरें वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में सलमान और वरुण दोनों ही डबल रोल में नजर आ रहे थे.