मुंबई : भले ही टाइगर श्रॉफ की फिल्में सुपरहिट न हुई हों लेकिन उनके रिलेशनशिप की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं. दिशा पाटनी और टाइगर के अफेयर की काफी चर्चा हुई है. अब दोनों ने अपनी सुपर हॉट तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर में टाइगर और दिशा स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं. दोनों का चेहरा तस्वीर में नजर नहीं आ रहा है. इस तस्वीर को टाइगर ने शेयर किया है. टाइगर के साथ दिशा ने भी यह तस्वीर शेयर की है.
जल्द ही दिशा और टाइगर अपकमिंग फिल्म बागी 2 में नजर आएंगे. यह फिल्म 2016 में आई बागी फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म से पहले दिशा और टाइगर एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं.
इस फिल्म की शूटिंग 18 सितंबर से शुरू हो गयी थी. इन दिनों दोनों बागी 2 की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. ‘बागी’ में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं.
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित ‘बागी 2’ को फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : ‘वीरे दी वेडिंग’ विवेक के लिए बेहद खास, मिला टॉप एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका
दोनों कई बार पब्लिकली नजर आ चुके हैं लेकिन अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी नहीं कहा है.