भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है मोदी सरकार

भारतीय अर्थव्यवस्थानई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि सरकार आर्थिक वातावरण बदलने और भारतीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने साथ ही देश की विकास दर में गिरावट को स्वीकार किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जेटली ने पत्रकारों से कहा, “पिछली तिमाही को छोड़कर वृद्धि दर अच्छी रही है, जहां जीडीपी की वृद्धि दर में कुछ कमी दर्ज की गई। अप्रैल-जून के दौरान सेवा क्षेत्र में वृद्धि हुई, लेकिन उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई।”

जेटली ने कहा, “आर्थिक वातावरण बदलने के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, हम निश्चित रूप से उसकी प्रक्रिया में हैं।”

प्रधानमंत्री ने लांच की ‘सौभाग्य योजना’, अगले पांच सालों तक मिलेगी मुफ्त बिजली

उन्होंने कहा, “यह परिस्थति निजी क्षेत्र की ओर से कम निवेश, जो कि बैंक की वृद्धि को सहयोग देने की क्षमता से भी संबंधित है और जीएसटी की घोषणा के बाद जून-जुलाई में पुराना स्टॉक खाली करने के कारण भी पैदा हुई है।”

सरकार जीडीपी और औद्योगिक उत्पाद में गिरावट, चालू वित्तीय घाटे के बढ़ने के बाद वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है।

बीएचयू की घटना पर पीएम मोदी ने की सीएम योगी से बात, लिया हालात का जायजा

उल्लेखनीय है कि जेटली ने 19 सितंबर को आर्थिक स्थिति की समीक्षा और वृद्धि दर में कमी पर संभावित प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।

इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यम और वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LIVE TV