रानी पद्मावती के बाद महारावल रतन सिंह भी पधार गए

महारावल रतन सिंहमुंबई। फिल्‍म पद्मावती के एक और किरदार का फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च हो चुका है। फिल्‍म में शाहिद कपूर का लुक सामने आ गया है। महारावल रतन सिंह का किरदार निभा रहे शाहिद को पोस्‍टर में युद्ध के मैदान में दिखाया गया है।

महारावल रतन सिंह के किरदार के दो पोस्‍टर लॉन्‍च किए गए है। दोनों पास्‍टर्स में युद्ध का माहौल दिखाया गया है। पोस्‍टर में शाहिद घायल नजर आए हैं। एक पोस्टर में उनके गाल पर चोट का निशान है और दूसरे में उनके हाथ में तलवार है।

इससे पहले महारानी पद्मावती के किरदार में नजर आई इीपिका पादुकोण के भी दो पोस्‍टर रिलीज हुए थे। दीपिका का फर्स्‍ट लुक नवरात्र के पहले दिन सामने आया था। पद्मावती के पोस्‍टर्स के रिलीज होने के बाद बीते दिनों करणी सेना ने फिर बवाल खड़ा कर दिया था।

यह भी पढ़ें:  वादे से पलटे जूनियर बच्‍चन, ‘पलटन’ से किया किनारा

बीते दिनों राजस्थान की राजपूत करणी सेना ने भारी विरोध जताते हुए फिल्म के पोस्‍टर्स जलाए हैं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल के बाहर फिल्‍म के विरोध में नारेबाजी की। इतना ही नहीं कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भी फिल्‍म के विरोध के लिए कैमपेन चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  ऑस्‍कर पहुंची ‘न्‍यूटन’ पर लगा चोरी का आरोप, डायरेक्‍टर ने कहा…

इसी साल जनवरी के आखिर में जयपुर में भंसाली के साथ सेट पर मारपीट हुई थी। जयपुर के जयगढ़ फोर्ट में शूटिंग के दौरान घटना को अंजाम दिया गया था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने डारेक्‍टर पर फिल्‍म में रानी पद्मवती की कहानी को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया था।

कार्यकर्ताओं ने संजय लीला भंसाली के साथ मार-पीट के साथ सेट पर रखे उपकरण और स्‍पीकर तोड़ दिए गए थे। करणी सेना के मुताबिक संजय ने अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कुछ ऐसे सीन शूट किए गए हैं जिनसे इतिहास में छेड़ छाड़ की गई है।

फिल्‍म पद्मावती में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं। फिल्म पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।

 

 

 

LIVE TV