UP की प्रमुख खबरें
रिपोर्टर–दर्पण शर्मा
लखनऊ-सीएम अखिलेश यादव की आज पीएम से मीटिंग,यूपी में सूखे पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई है बैठक,सीएम के साथ मुख्य सचिव, प्रशासनिक अमला रहेगा मौजूद
बदायूं-एडीएम प्रशासन के कार्यालय में लगी आग,आग से कम्प्यूटर एससी और दस्तावेज जले,दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी,सिविल लाइन के कलेक्ट्रेट का मामला
लखनऊ-माध्यमिक शिक्षा विभाग में 62 अधिकारियों का प्रमोशन,क्लास 2 से क्लास 1 में सभी अधिकारियों का प्रमोशन,41 अधिकारियों स्थाई,21 अधिकारियों को अस्थाई प्रमोशन,सभी प्रमोटेड अधिकारी अब बन सकेंगे DIOS
ग्रेटर नोएडा-दहेज में कार न देने पर विवाहिता की हत्या,पति समेत 4 लोगों पर केस दर्ज,आरोपी फरार
बादलपुर क्षेत्र के छपरौला इलाके की घटना
ग्रेटर नोएडा-उधार के पैसे मांगने पर दबंगों ने महिला को दिया कारतूस,भाई के दोस्तों को दिए थे 2 साल पूर्व 42 लाख रुपए,दादरी थाने में पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज
कन्नौज-तालाब में डूबकर 2 मासूम बच्चियों की मौत का मामला,रहस्यमय ढंग से दोनों बच्चियों का शव परिवार हुआ गायब,बिहार प्रान्त से मजदूर करने आया था परिवार,सदर कोतवाली क्षेत्र के बहापुर गांव की घटना
सुल्तानपुर-सउदी अरब से 48 दिन बाद पहुंचा युवक का शव,शव को मगाने के लिए परिजन लगा रहे थे चक्कर,ई टीवी ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर,गोसाइगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव का मामला
लखनऊ-अलीगढ़ के हकीम की जेवर में गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाश हत्याकर फरार,केस दर्ज,जेवर थाना क्षेत्र के झुप्पा इलाके की घटना
फैजाबाद-2 वर्षीय बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराकर मां फरार,जिला अस्पताल के पेइंग वार्ड में कराया था भर्ती,वात्सल्य फाउंडेशन ने लिया बच्चे को लिया गोद
लखनऊ-एमेच्योर वूमेन सेमी लीग आज से,लामॉर्टीनियर टेनिस ग्राउण्ड में होगा आयोजन,लखनऊ की 4,नोएडा की 1 टीम लेंगी हिस्सा
बहराइच-राशन कार्ड को लेकर दो गुटों में संघर्ष,दबंगों ने 1 घर में लगाई आग,6 लोग,घायल,कैसरगंज क्षेत्र के मौली गांव का मामला
कुशीनगर-आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत,देवरिया से रिश्तेदारी में कसया आया था युवक,कसया कस्बे की घटना
मेरठ-मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट,फायरिंग,2 लोग घायल, 3 लोग हिरासत में लिए गए,इंचौली थाना क्षेत्र के तक्सला गांव की घटना
फैजाबाद सीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार का तबादला,स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ में संयुक्त निदेशक बनाए गए
अलीगढ़-मामूली विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या,चाचा,चचेरे भाईयों ने की हत्या,आरोपी फरार,केस दर्ज,बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रघुवीरपुरी इलाके की घटना
प्रतापगढ़-अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,2 लोगों की मौत,1 गंभीर घायल युवक को अस्पताल भेजा गया,लालगंज क्षेत्र के बेलहा गांव के पास की घटना
भदोही-खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर 2 लोगों की मौत,बाइक सवार दोनो युवकों की मौके पर हुई मौत
ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के खानीपुर की घटना
औरैया-कार और ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर,8 लोग घायल,सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,बिधूना कोतवाली के पावर हाउस रोड की घटना
कासगंज-जिला अस्पताल के कुपोषण वार्ड में फैला अंधेरा,3 घंटे से लाइट न आने से भर्ती बच्चे परेशान,सीएमओ के कमरे में जनरेटर से चल रहा AC
मुरादाबाद-अस्पताल की पहली मंजिल से मरीज गिरने से हड़कंप,बीमारी से परेशान होकर कूदा मरीज-परिजन,इलाज के दौरान घायल मरीज की मौत,सिविल लाइन के जिला अस्पताल की घटना
प्रतापगढ़-आग लगने से 5 घरों की गृहस्थी जलकर राख,ग्रामीणों और दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,मानधाता थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की घटना।