पीड़ित छात्रा ने लिखा पीएम को पत्र, तो हरकत में आई पुलिस

छात्रा ने लिखा पीएम को पत्रमुजफ्फरनगर। यूपी सरकार के महिला सुरक्षा के दावों और एंटी रोमियो स्क्वायड जैसी मुहिम लागू होने पर भी, शहर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वोले मंचलों की तादात बढ़ती जा रही है। इनकी घिनौनी हरकतों से कई छात्राएं अवाज न उठा कर शांत रह जाती हैं और उनमें से कई छात्राएं ऐसी भी होती हैं जो उन मंचलों को सबक सिखाने के लिए अवाज उठाती है। उन्हीं में से एक छात्रा मुजफ्फरनगर के सुजडू गांव की रहने वाली है। जो सातवीं कक्षा की छात्रा है। जिसने छेड़खानी से पीड़ित होकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और उस पत्र में अपना दर्द जाहिर किया।

छात्रा के इस कदम से मुजफ्फनगर की पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और दूसरे को पकड़ने का प्रायास में जुटी है।

आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा, 17 योजनाओं की करेंगे शुरुआत 

यह मामला मुजफ्फरनगर का है। जहां सुजडू गांव की रहने वाली सातवीं कक्षा का छात्रा ने छेड़खानी से परेशान होकर बुधवार को पीएम को पत्र लिखा था। जिसमें उसने जिक्र किया था कि पिछले एक साल से उसके साथ मोहल्ले के दो लोग पीछा करके छेड़खानी कर रहे हैं। विरोध जताने पर तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी देते हैं। डरी छात्रा का घर से निकलना दूभर हो गया।

पीड़िता के पिता ने हमसे बातचीत में बताया, ‘शिकायत करने पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने आपस में मामला सुलझाने को बोल दिया। मुकदमा लिखवाने पर आरोपी और उसके घरवाले हमारे घर आकर मारपीट कर गए और मुकदमा वापस लेने को बोल गए। पीड़िता के पिता ने आगे कहा कि पुलिस द्वारा कार्यवाही के बाद गुरुवार को पूरे एक महीने के बाद मैं अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गया। उसकी परीक्षा आन वाली है। वह स्कूल जाने से पहले काफी डरी हुई थी लेकिन पुलिस द्वारा भरोसा दिलवाने पर थोड़ी हिम्मत आई। हम चाहते हैं कि दूसरा आरोपी भी जल्द से जल्द पकड़ा जाए और हमको सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

करणी सेना करेगी ‘पद्मावती’ की स्क्रीनिंग का विरोध

LIVE TV