आतंक को बढ़ावा दे रहा अमेजन, बिक रहा बम बनाने का सामान!
वाशिंगटन। ई-कॉमर्स साइट अमेजन की करतूतें कई बार सामने आईं। साइट ने कई बार देवी देवताओं का मजाक बनाया तो कभी भारत की शान तिरंगे को लेकर विवाद पैदा किए। लेकिन इस बार ई-कॉमर्स साइट पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगा है! जिससे अमेजन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक चैनल ने दावा किया है कि अमेजन बम बनाने की सामग्री बेंच रहा है।
ब्रिटेन के ‘चैनल 4 न्यूज’ ने अमेजन पर बम बनाने की सामग्री बिकने का दावा किया है। चैनल का कहना है कि ई-कॉमर्स साइट पर खुलेआम विस्फोटक पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायनों को बेचा जा रहा है। विशेषज्ञों ने भी इसकी पुष्टि की है कि इन रसायनों का इस्तेमाल खतरनाक विस्फोटक बनाने में होता है।
यह भी पढ़ें : ‘मिसाइल मैन’ के दम पर मौत बरसाना चाहता था राम रहीम
इस खुलासे के बाद अब ई-कॉमर्स साइट का कहना है कि वो पुलिस और एजेंसियों का जांच में सहयोग करेगी और अपनी साइट पर ब्रिटेन के कानून के मुताबिक ही प्रॉडक्ट होंगे।
हालांकि, चैनल 4 ने अपने खुलासे में इन रसायनों का नाम उजागर नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेजन का एल्गोरिदम खुद ही बम बनाने वाले इन तमाम सामग्रियों को खरीदने के लिए सजेस्ट कर रहा है।
बता दें कि लंदन में अभी पिछले हफ्ते ही अंडरग्राउंड सबवे पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें प्लास्टिक बैग के अंदर बाल्टी में क्रूड विस्फोटक रखकर सुबह की भीड़ के दौरान ट्रेन को निशाना बनाया गया था।