
मुंबई। कुणाल कपूर की अपकमिंग फिल्म द फाइनल एग्जिट का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इससे पहले फिल्म का एक और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर के अलावा फिल्म का एक गाना भी सामने आ चुका है।
फिल्म के दोनों ट्रेलर थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर हैं। हालांकि ये ट्रेलर थोड़ा कंफ्यूजिंग भी हैं। ट्रेलर से ल्फिम की कहानी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इसमें कुणाल एक ऐसे फोटोग्राफर के किरदार में नजर आए हैं, जिसे ड्रग की लत है।
यह भी पढ़ें: ‘टायलेट’ के बाद अक्षय के प्रेम में दीवानी हुई सरकार, सौंप दी गद्दी
उसे वह सबकुछ नजर आता है जो बाकी किसी को नहीं दिखता है। वह एक बहुत ही डरावनी और रहस्यमयी दुनिया में पहुंच जाता है। वहां उसे कुछ भी समझनहीं आता है। इस दुनिया में उसे हमेशा आने वाले कल में मौत दिखती है।
यह भी पढ़ें: 45 कट के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
ध्वनिल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म पर्दे पर 22 सितम्बर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को मृणाल झावेरी और विशाल राणा प्रोड्यूस कर रहे हैं।
फिल्म की रिलीज डेट के मुताबिक एक बार फिर कुणाल को बॉक्स ऑफिस पर काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी। इसी दिन श्रद्धा कपूर की हसीना पार्कर, राजकुमार राव की न्यूटन और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूमि रिलीज होने वाली है।
https://youtu.be/-cPUCCJXhaA?t=19