मुंबई। कलर्स चैनल के शो ‘उतरन’ के सभी किरदार आज भी लोगों की यादों में बसे हुए हैं। शो को खत्म हुए लंबा अर्सा हो चुका है। लगभग सभी किरदार अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं। उस दौरान सिर्फ बड़े कलाकार ही नहीं शो के नन्हें स्टार भी हर किसी के फेवरेट बन गए थे।
यह भी पढ़ें: बैन होगा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’!
बीते दिनों शो में छोटी इच्छा का किरदार निभाने वाली स्पर्श खंचनदानी अपनी तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में थी। जहां इच्छा का नाम हो वहां तपस्या को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है। अब छोटी तप्पू यानी तपस्या का किरदार निभा चुकीं इशिता पांचाल की तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गई हैं।
यह भी पढ़ें:जागरण फिल्म फेस्टिवल में शबाना को इस अवार्ड से किया जएगा सम्मानित
छोटी तपस्या भी बढ़ते वक्त के साथ काफी बड़ी हो गई हैं। तपस्या यानी इशिता काफी अब पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और प्यारी लगती हैं। इशिता सोशल मीडया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर इशिता अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
अब ऐसी दिखती हैं छोटी तपस्या –