शोमैन के स्टूडियो में लगी आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां

आरके स्टूडियोमुंबई : मशहूर आरके स्टूडियो में आग लग गई. यह चेम्बूर में स्थ‍ित है. अचानक इलेक्ट्र‍िक वायर में आग लग गई थी, जिससे भयानक आग लग गई. इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है.

मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां और पानी के 5 टैंकर पहुंच चुके हैं. अब तक किसी के भी जख्मी या हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इस स्टूडियो को 1948 में राज कपूर ने स्थापित किया था. इस स्टूडियो में बनी पहली फिल्म का नाम भी आग था. इसकी स्थापना बॉलीवुड में शो मैन के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेता राज कपूर ने की थी.वर्तमान में इसकी देख-रेख उनके बेटे और अभिनेता ऋषि कपूर करते हैं.

बीते जून में संजय की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ के सेट पर आग लग गई, जिसमें अदिति राव हैदरी बाल-बाल बच गई थीं. अदिति वहां फिल्म एक सॉन्ग की शूटिंग कर रही थीं. मुंबई के आरके स्टूडियो में चल रहे इस गाने की शूटिंग रोक दी गई थी.

जानकारी के मुताबिक, आग ‘सुपर डांसर’ शो के सेट पर लगी है. शनिवार होने की वजह से सेट पर कोई मौजूद नहीं था.

LIVE TV