कालाढूंगी रोड में जल भराव खत्म करने को शासन से मिले 23 लाख

हल्द्वानी में जल भरावहल्द्वानी बाढ़ अथवा बारिश के मौसम में होने वाले जल भराव को आमतौर पर प्राकृतिक आपदा के रूप में ही देखा जाता है। बाढ़ की समस्या प्राय: बारिश के मौसम में नदियों व नालों के उफान पर होने के कारण पैदा होती है।  ऐसा ही बरसाती पानी से जलभराव कालाढूंगी रोड में कपिलाज के सामने कालाढूंगी रोड हुआ है। सिंचाई विभाग इसे रोकने के लिए इसकी निकासी रकसिया नाले मे की जाएगी।

कपिलाज के आगे से पुरानी निकासी नाली में अतिक्रमण को प्रशासन ध्वस्त करेगा। सिंचाई विभाग पुरानी नाली को दोबारा बना कर बरसाती पानी से होने वाले जलभराव को निकालने के लिए रकसिया नाले से जोड़ेगा। इसमें शासन ने 23 लाख रुपये जिला प्राशसन को देने के लिए मंजूरी दी हैं।

अवगत हो कि कपिलाज रेस्तरां के आगे से पहले निकासी नाली बनी हुई थी। इसे व्यापारियों ने दुरुपयोग कर पाट दिया है। इसी वजह से  कपिलाज के सामने बरसात में जलभराव होता है। इस पानी को डायवर्ट कर रकसिया नाले में भेजने के लिए निकासी नाली को बनाया जाएगा। विदित हो कि इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता हेमचंद्र कपिल ने नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

इस पर हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को हाईकोर्ट ने फैसला किया। कोर्ट की करवाई के बाद सिंचाई विभाग ने जलभराव समाप्त करने के लिए 23 लाख की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की। एडीएम हरबीर ने बताया कि शासन से जिला प्रशासन को 23 लाख रुपये मिल चुके हैं। सिंचाई विभाग इस संबंध में जल्द कार्रवाई शुरू कर देगा। इससे कालाढूंगी रोड के दोनों ओर के व्यापारियों और आम जनता को बहुत राहत मिलेगी और बरसात के समय में भी लोगों का आसानी से आवागमन हो सकेंगे।

बबूल के पेड़ से आम नहीं मिल सकता : अखिलेश

LIVE TV