प्रद्युम्न मर्डर केस के बाद रेणुका और संजय दत्‍त ने ऐसे किया रिएक्‍ट

प्रद्युम्न मर्डर केसमुंबई। सिर्फ कंट्रोवर्सी पर ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज संगीन मुद्दों पर भी अपनी राय रखने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के रियान इंटरनेशन स्कूल में हुई घटना हर किसी के जहन में घूम रही है। हर आम शख्‍स इस घटना से सहम गया है। घटना ने न केवल लोगों को दहलाया है बल्कि उन्‍हें गुस्‍से से भर दिया है। हाल ही में इस मामले पर सेलिब्रिटीज का गुस्‍सा भी देखने को मिला।

रियान इंटरनेशन स्‍कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ रहे 7 साल के बच्‍चे की निमर्म हत्‍या के मामले पर रेणुका शहाणे और संजय दत्‍त अपने जज्‍बात जाहिर करते नजर आए है। रेणुका ने इस मामले पर प्रशाशन पर सवालों की झड़ी लगा दी है।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: स्कूल छात्र की हत्या के आरोपी कंडक्टर ने कबूला अपना जुर्म

रेणुका ने इस संगीन मामले पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा है। इस पोस्‍ट में उन्‍होंने अपने सभी जज्‍बात चिंता और आक्रोश जताया है। उन्‍होंने सवालों की एक पूरी लिस्‍ट अपने पोस्‍ट में लिखी है।

यह भी पढ़ें:रायन इंटरनेशनल स्कूल के बाहर हाईवोल्टेज हंगामा, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

रेणुका के पोस्‍ट में प्रशाशन के खिलाफ आक्रोश साफ नजर आ रहा है। उनके पूछे गए सवाल ट्रस्‍टी, प्रिंसिपल और मैनेजमेंट को सवालों के घेरे में लिया है। प्रद्युम्न मर्डर केस ही नहीं अपने पोस्‍ट में  रेणुका ने दिल्‍ली में 3 साल की बच्‍ची के साथ स्‍कूल में हुए दुष्‍कर्म पर भी लिखा है।

रेणुका के अलावा संजय दत्‍त भी इस घटना पर बोलते हुए नजर आए। एक इंटरव्‍यू के दौरान संजय ने कहा, ‘बहुत ही बुरा माहौल है। माँ-बाप को अपने बच्चों को लेकर हमेशा सतर्क रहना होगा। स्कूलों में भी बच्चे अब सुरक्षित नहीं हैं। अभिभावकों के लिए इससे डरावनी स्थिति क्या होगी। सभी को सावधान रहना होगा। बच्चों की सुरक्षा को लेकर फ़िलहाल बहुत कठिन समय है।’

संजय ने आगे कहा, ‘मैं भी पिता हूं। मुझे भी अपने बच्चों की चिंता रहती हैं। मैं हमेशा मेरे बच्चों को कहता हूं। घर जल्दी आओ और हमारे साथ घर पर सुरक्षित रहो। अब सिर्फ महिलाओं के सम्मान ही नहीं बल्कि अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हम सबको गंभीरता से सोचने की जरुरत हैं।’

 

 

LIVE TV