
फिल्म– पोस्टर बॉयज़
रेटिंग– 3.5
सर्टिफिकेट– U/A
अवधि– 2 घंटा 10 मिनट
स्टार कास्ट– सनी देओल, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े, सोनाली कुलकर्णी, समीक्षा भटनागर
डायरेक्टर– श्रेयस तलपड़े
प्रोड्यूसर– श्रेयस तलपड़े
म्यूजिक– तनिष्क बाग्ची
कहानी– फिल्म की कहानी जंगेठी गांव के तीन लोग जगावर सिंह (सनी देओल), विनय शर्मा (बॉबी देओल) और अर्जुन सिंह (श्रेयस तलपड़े) के इर्द गिर्द घूमती है। तीनों की पारिवारिक जिंदगी में सबकुछ ठीक चल ही रहा होता है कि अचानक से एक पोस्टर से इनकी दुनिया में तूफान आ जाता है।
तीनों की तस्वीर बिना इजाजत ‘नसबंदी’ के पोस्टर में छप जाती है। पोस्टर में तीनों को देखने के बाद हर कोई इनका मजाक बनाने लगता है। इसके चलते जगावर की बहन की शादी टूट जाती है। विनय की पत्नी उसे छोड़कर चली जाती है। अर्जुन की गर्लफ्रेंड के पापा शादी तोड़ देते हैं।
इसके बाद तीनों उस शख्स की तलाश में निकल पड़ते हैं, जिसने उनकी इजाजत के बिना तस्वीर का ऐसा इस्तेमाल किया। गुनहगार को ढूंढने की तलाश में तीनों का सामना सरकार से होता है। अदालत में इनके केस का क्या होता है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलता है।
यह भी पढ़ें: फिर उठा कंगना पर सवाल, फराह ने बताया नारीवाद का मतलब
एक्टिंग– लंबे समय बाद दोनों भाई सनी और बॉबी पर्दे पर साथ नजर आए हैं। इन दोनों के साथ श्रेयस की जुगलबंदी बहुत अच्छी नजर आई है। तीनों ने ही जबरदस्त एक्टिंग की है। इनके अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है।
यह भी पढ़ें: Movie Review: सिर्फ इस वजह से जाएं डैडी के पास
डायरेक्शन– इस फिल्म से श्रेयस ने डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है। श्रेयस का ये कदम काफी सराहनीय है। फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है। डायलॉग्स का इस्तेमाल बहुत अच्छे से किया गया है। फिल्म के दोनों हाफ की तुलना में पहला हिस्सा ज्यादा मजेदार है। संदेश को भी बहुत अच्छे से दिया गया है। उम्दा कॉमेडी पंच की वजह से कहीं पर भी फिल्म बोरिंग नहीं लगी है।
म्यूजिक– ‘कुडि़यां शहर दियां’ के अलावा कोई और गाना दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में नाकामयाब साबित हुआ है। फिल्म के बाकी गाने कुछ खास नहीं हैं।
देखें या नहीं– फुल एंटरटेनमेंट और पैसा वसूल फिल्म को फेमिली के साथ सिनेमाघर देखने जा सकते हैं।