फिर उठा कंगना पर सवाल, फराह ने बताया नारीवाद का मतलब

कंगना रनौतमुंबई। हाल ही में हुए कंगना रनौत के इंटरव्यू के बाद तो चारों तरफ तहलका मचा हुआ. बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. अब मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने भी अपना रिएक्शन दिया है, जो शायद कंगना को पसंद न आए.

कंगना ने इंटरव्यू में कई राज से पर्दा उठाया, जिस पर आदित्य पंचोली से लेकर सोना महापात्रा ने कंगना पर सवाल उठाए. आदित्‍य पंचोली उन्‍हें ‘पागल’ कह चुके हैं तो सोना महापात्रा ने पब्लिसिटी ‘सर्कस’ कह चुकी हैं.

फराह खान ने कंगना पर ‘विक्टिम कार्ड’ खेलने का आरोप लगाया है. कंगना का नाम लिए बिना ही इस पूरे विवाद में फराह ने ‘वुमेन कार्ड’ खेलने की बात कही है.

यह भी पढ़ें : Movie Review:  सिर्फ इस वजह से जाएं डैडी के पास

फराह ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती और मैं इस सब के बीच नहीं फंसना चाहती. लेकिन आप हर बार वुमेन कार्ड (महिला होने का फायदा उठाना) खेलती हैं. मेरे लिए नारीवाद का मतलब समानता है. यानी एक ऐसी स्थित जब एक मर्द खुद को एक महिला की जगह और एक महिला खुद को पुरुष की जगह रख कर सोचा सके. तब जाकर एक-दूसरे को सही से समझा जा सकता है. किसी को भी इस तरह के मामले से काफी समझदारी से निपटना चाहिए.’

कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में बिजी हैं.

LIVE TV