20 साल बाद फिर ऊंची हुई अनु मलिक की बिल्डिंग
मुंबई। फिल्म ‘जुड़वा 2’ का नया गाना ऊंची है बिल्डिंग 2.0 लॉन्च हुआ है। यह फिल्म का तीसरा गाना है। अबतक फिल्म के दो गाने ‘चलती है क्या 9 से 12’ और ‘सुनो गणपति बप्पा मोरिया’ रिलीज हो चुका है। गानों के अलावा फिल्म का ट्रेलर और मोशन पोस्टर लॉन्च भी सामने आ चुका है।
‘जुड़वा 2’ का नया गाना ‘ऊंची है बिल्डिंग’ का रीक्रिएट वर्जन है। यह गाना बीस साल बाद खुद अनु मलिक की आवाज में रीक्रिएट हुआ है। नए वर्जन को ‘ऊंची है बिल्डिंग 2.0’ के नाम से लॉन्च किया गया है। यह गाना भी पुरानी फिल्म से लिया गया है।
यह भी पढ़ें: मां बनने के महीनों बाद दिखा करीना का सबसे हॉट अंदाज
जुड़वा के गाने ‘ऊंची है बिल्डिंग’ में पूर्णिमा ने अनु मलिक का साथ दिया था। वहीं इसके 2.0 वर्जन में अनु मलिक के साथ नेहा कक्कड़ ने ताल से ताल मिलाया है। एक ओर जहां जुड़वा में इस गाने को सलमान खान, रंभा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था। वहीं नए वर्जन को वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है।
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: डस्की गर्ल राधिका हुईं 32 की, जानिए वो राज़ जो उड़ा देंगे होश
फिल्म के बाकी गानों को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। खासकर ‘चलती है क्या’ गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अबतक इस गाने को 30 मिलिअन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गानों और फिल्म को प्रमोट करने के लिए स्टार कास्ट कोई कसर नहीं छोड़ रही है। सोशल मीडिया पर इसे जमकर प्रमोट किया जा रहा है।
यह फिल्म साल 1997 में आई फिल्म जुड़वा की रिमेक है। इसके ट्रेलर को देख सलमान खान की फिल्म की याद आती है। ट्रेलर में फिल्म जुड़वा के गानों के बोल भी सुनने को मिले थे।
जैकलीन फिल्म में अलिष्का के किरदार को निभाएंगी। वहीं तापसी के किरदार का नाम समारा है। डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर इसी साल दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है।