पीएम मोदी के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर… जरा धूम से मानेगा गुजरात में जश्न, पूरा खर्च उठाएगी सरकार

पीएम मोदी का जन्मदिनगांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां अपनी पहली रैली करने जा रहें है। प्रस्तावित रैली वडोदरा के डबोही में 17 सितंबर यानी पीएम मोदी के जन्मदिवस पर होने वाली है। यही कारण है कि इस प्रोग्राम को बेहद ख़ास बनाने की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

पीएम मोदी का जन्मदिन

बता दें कि गुजरात के वडोदरा में जिला कलेक्टर पी. भारती ने मंगलवार को सरदार सरोवर नर्मदा निगम (गुजरात सरकार के अंतर्गत आने वाला सरकारी विभाग) को पत्र लिखकर 75 लाख रुपए की मांग की हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने लिखा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में आने वाले करीबन डेढ़ लाख लोगों को फूड पैकेट्स बांटे जाने हैं।

इसके अलावा उन्होंने और पांच लाख रुपए की मांगे की हैं। ताकि वहां आने वाले वीवीआईपी जनों को दोपहर का भोजन भी करवाया जा सके। कुल मिलाकर 80 लाख रुपयों की मांग SSNNL से की गई है।

इस रैली में आने वाले हर व्यक्ति को फूड पैकेट और पीने का पानी दिया जाना है। इसमें प्रति व्यक्ति 50 रुपए खर्च लगेंगे।

भारती द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है कि, ‘17 सितंबर को मां नर्मदा महोत्सव के लिए एक रैली रखी गई है। इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें विभिन्न जिलों से करीब 1।5 लाख लोग आएंगे।

इन लोगों के लिए राज्य की 1800 ट्रांसपोर्ट बसों की व्यवस्था की गई है, जिसके ज़रिये उन्हें यहाँ तक लाया जायेगा। इसका  खर्च जिला प्रशासन द्वारा उठाया जायेगा।

खबरों के मुताबिक भारती ने कहा है कि, ‘SSNNL से सिर्फ गुजारिश की गई है’।

गौरतलब है कि गुजरात में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां मौजूदा समय में बीजेपी की ही सरकार है।

LIVE TV