वायरल हो रहा परिणीति और पंड्या का प्यार, जानिए पूरा सच

हार्दिक और परिणीतिमुंबई : बॉलीवुड और क्रिकेट का साथ रिश्ता सालों पुराना है. कई एक्टर्स और क्रिकेटर के रिश्ते सुर्खियां बटोर चुके हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ जहीर खान और सागरिका के रिश्ते ने भी चर्चा बटोरी है. अब इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे हार्दिक पंड्या का नाम भी शामिल हो गया है. हार्दिक और परिणीति चोपड़ा के अफेयर के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं.

खेल के साथ हार्दिक अपने अफेयर की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं. इन सब की शुरुआत परिणीति के ट्वीट से हुई, जिसे अंजाम तक हार्दिक ने पहुंचाया.

बीते दिनों परिणीति ने एक साइकिल की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अमेजिंग पार्टनर के साथ एक परफेक्ट ट्रिप, प्यार परवान चढ़ रहा है.’

इस ट्वीट के बाद हार्दिक ने परिणीति का रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘क्या मैं गेस कर सकता हूं? मेरी समझ में यह क्रिकेट और बॉलीवुड का अगला लिंक हैं. अच्छी तस्वीर.’

परिणीति का जवाब आया ‘हाहाहा, हो सकता है, या नहीं भी. सुराग इसी तस्वीर में छिपा है.’

दोनों की इस गुफ्तगू के बाद हार्दिक और परिणीति के फैंस ने भी अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.

एक यूजर ने लिखा, ‘लड़का हिरोइन पर लट्टू हो चुका है, खेल पर ध्यान दे भाई.’

परिणीति ने बाद में साफ किया कि जिस पार्टनर की चर्चा उन्होंने की थी, वह कोई और नहीं, बल्कि श्याओमी का आने वाला फोन 5x है.

यह भी पढ़ें : पेप्सी के विज्ञापन ने खत्म कर दी केंडल की लाइफ

बीते दिनों हार्दिक अपनी दमदार परफॉरमेंस की वजह से चर्चा में बने हुए थें. श्रीलंका दौरे पर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.

LIVE TV