
मुंबई। बॉबी डार्लिंग ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक सेक्स करने का केस दर्ज कराया है। बॉबी डार्लिंग ने साल 2016 में भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से शादी की थी। खबरों के मुताबिक, बॉबी ने दिल्ली पुलिस में केस दर्ज कराया है।
बॉबी के मुताबिक रमणीक नशे की हालत में उनपर हाथ उठात हैं। रमणीक ने बॉबी की सारी जायदाद छीन ली है। इतना ही नहीं रमणीक बॉबी पर दूसरे पुरुष से संबंध होने का इल्जाम लगाते हैं। बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘वह मुझे इतना पीटता है कि मैं कपड़ों में पेशाब कर देती हूं।’
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial: फिल्मों से ज्यादा कंट्रोवर्शियल ट्वीट ने किया ‘चिंटू’ को फेमस
खबरों के मुताबिक, रमणीक के खिलाफ बॉबी के इल्जामों की लंबी लिस्ट है।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों भरी महफिल में सलमान ने पटक पटक कर तोड़ दिया मोबाइल
बॉबी डार्लिंग के लगाए गए आरोप
- शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके पति ने बॉबी के पैसे से एसयूवी खरीदी। रमणीक ने बॉबी को मुंबई वाले फ्लैट में भी पार्टनर बनाने के लिए जबरदस्ती मजबूर किया।
- रमणीक ने बॉबी पर नजर रखने के लिए बिल्डिंग के गार्ड को पैसे भी दिए, जिससे के वह उनकी हर एक हरकत की नजर रख सकें।
- रमणीक हमेशा ध्यान देते थे कि बॉबी कब और किससे बात कर रही हैं। अक्सर रमणीक उन्हें इतना मारते हैं कि वह बच्चों की तरह रोती हैं और कपड़ों में पेशाब कर देती हैं।
- इन सबके बाद जब बॉबी ने आपसी सहमति से तलाक लेने की बात कही तो बदले में रमणीक ने उनसे पैसा, प्रॉपर्टी और कार की मांग की।
- बॉबी के मुताबिक, वह रमणीक से अपनी प्रापॅर्टी वापस लेकर मुंबई शिफ्ट होना चाहती हैं।