#Birthdayspecial: फिल्‍मों से ज्‍यादा कंट्रोवर्शियल ट्वीट ने किया ‘चिंटू’ को फेमस

ऋषि कपूरमुंबई। 70 के दशक में अपने फैशन ट्रेंड और फिल्‍मों की वजह से फेम हासिल करने वाले ऋषि आज 65 साल के हो गए हैं। आज चिंटू जी का जन्‍मदिन है। ऋषि का जन्‍म 4 सितंबर 1952 को हुआ था। बतौर लीड एक्‍टर ऋषि ने अपने करियर की शुरुआत फिल्‍म बॉबी से की थी। अपने बॉलीवुड में ऋषि ने जितना नाम कमाया है उससे ज्‍यादा वह अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।

बॉलीवुड में एक पूरा दौर ऋषि कपूर के नाम रह चुका है। अपने जमाने में ऋषि कपूर फिल्मों में जबरदस्‍त डांस के लिए ही नहीं और भी कई बातों के लिए जाने जाते थे। ढपलीवाले गाने में उन्‍हें ढपली बजाता देख लाखें लोग उनके दीवाने हों गए थ। सिर्फ इतना ही नहीं ऋषि के नाम सबसे ज्यादा कलरफुल और अलग तरह के स्‍वेटर पहनने रिकॉर्ड भी दर्ज है।

यह भी पढ़ें:आखिर क्यों भरी महफिल में सलमान ने पटक पटक कर तोड़ दिया मोबाइल

ये सब तो उन दिनों की बातें थीं जब बतौर लीड एक्‍टर ऋषि कपूर का बॉलीवुड में जलवा था। अब भले ही ऋषि कपूर फिलमों में सीनियर सिटिजन का किरदार अदा कर रहे हैं, उनका जलवा कम नहीं हुआ है। अब ऋषि अपनी फिल्‍मों की वजह से नहीं कंट्रोवर्शियल ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: केटी प्राइस ने अपने और पीटर एंड्रे के रिश्‍ते को लेकर किया खुलासा

ऋषि कपूर अपने कंट्रोवर्शियल ट्वीट की वजह से कई बार ट्रोल हो चुके हैं। मामला सिर्फ ट्रोल तक ही सीमित नहीं रहा हाल ही में उनके एक ट्वीट पर तो एफआईआर भी दर्ज हो गई थी, जिसे उन्‍हें अपने अकाउंट से डिलीट तक करना पड़ा।

मुद्दा कैसा भी हो ऋषि ने सोशल मीडिया अपना पक्ष बिना सोचे समझे रखा है। बात चाहे राजनीति की हो, फैशन या खेल की वह हर मुद्दे पर अपने अंदाज में ट्वीट किया है। ऋषि के जन्‍मदिन पर नजर डालते है उनके कुछ कंट्रोवर्शियल ट्रवीट पर।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV