
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 10:30 बजे अपने मंत्रिमंडल विस्तार और बदलाव करेंगे। इससे पहले मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरे को लेकर शनिवार दिन भर अटकलें चलती है। इस दौरान अमित शाह के घर नेताओं का आना-जाना भी लगा रहा। इसके बाद देर शाम बीजेपी की तरफ से 9 नए नेताओं के नाम सामने आए, जिन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 9 नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है, जबकि कुछ मंत्रियों की छुट्टी या उनके विभाग बदले जा रहे हैं। इस लिस्ट में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उन्हें फोन पर शपथग्रहण का आमंत्रण मिल गया है। इन 9 नामों में यूपी और बिहार से 2-2 नेता तथा केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और राजस्थान से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे।