शाहजहांपुर में ऑटो-ट्रक की भीषण टक्कर में तीन मरे, चार घायल

ऑटो-ट्रक की टक्करशाहजहांपुर।  उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के काट थानांतर्गत जमौर गांव के पास शनिवार तड़के एक ऑटो और एक ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो-ट्रक की टक्कर की जानकारी पुलिस ने दी।

यह भी पढ़ें:- डीएसपी गीता फोगट ने सरकार को दिखाया आइना, कहा अपने पैसे के लिए करनी पड़ती है लड़ाई

थानाध्यक्ष (काट) अमर सिंह ने बताया, “रावतपुरा गांव निवासी नन्ना (28), नजीरन (32), सुनदा (3), अनम (7), गुड्डी (30) व एक अन्य परिवार के सदस्य बकरीद के अवसर पर देवाशरीफ से अपने गांव वापस आ रहे थे। तड़के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद सभी एक ऑटो में सवार होकर जैसे ही जमौर गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

इस घटना में नन्ना, नजीरन और सुनदा की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।”

यह भी पढ़ें:-आईएएस की राह चला UPPSC, अब कठिन होगा आयोग की नौकरी पाना

एसओ ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए बरेली के अस्पताल भेजा गया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया गया है।

देखें वीडियो:-

https://youtu.be/chABK-wFWh0

LIVE TV