सलमान ने भटके हुए फैंस को दिखाया सही रास्ता, दबंग का ज्ञान सुन हैरान रह जाएंगे

सलमानमुंबई : लड़कों के भाई और लड़कियों की जान सलमान खान की दरियादिली के चर्चे सुनाने की जरूरत नहीं है लेकिन सुन लीजिए. सलमान ने एक बार फिर ऐसा काम किया है, जिसके बाद उनकी वाहवाही हो रही है.

दबंग के साथ सेल्फी लेने का शौक उनके फैंस के अलावा भी लोगों में होता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब सलमान सुबह-सुबह बांद्रा की तरफ सैर के लिए निकले.

सुल्तान अकेले नहीं थे उनके साथ दो सिक्योरिटी गार्ड भी थे. सलमान को देखते ही फैंस सेल्फी के लिए उनके पीछे दौड़े लेकिन सलमान के गार्ड्स ने लड़कों को रोक लिया. उसके बाद वो लड़के वहीं सिगरेट और बीयर पीने लगे. लेकिन जब सलमान ने उन लड़कों को सिगरेट और बीयर पीते देखा तो उन्हें ऐसा ज्ञान दिया कि लड़कों ने तौबा कर ली.

यह भी पढ़ें : टीवी के कृष्ण ने विदेशी मॉडल के साथ रचाई रासलीला, वीडियो वायरल

खबरों के मुताबिक, सलमान उन लड़कों के पास गए और उन्हें समझाया. उन्होंने कहा कि सिगरेट और शराब पीना बुरी आदत है. इससे शरीर को नुकसान होता है. सलमान के फैंस ने भी उनकी ये बात गंभीरता से सुनी और उसी वक्त सिगरेट के पैकेट और बीयर की बोतल कूड़ेदान में फेंक दीं.

इसके बाद सलमान ने उनके साथ सेल्फी ली और यह तस्वीर वायरल हो रही है.

 

 

LIVE TV