टीवी के कृष्ण ने विदेशी मॉडल के साथ रचाई रासलीला, वीडियो वायरल
मुंबई : टीवी के मशहूर सीरियल ‘द्वारिकाधीश- भगवान श्री कृष्णा’ में नजर आने वाले विशाल करवाल का बेडरूम वीडियो वायरल हो रहा है. विशाल टीवी के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
विशाल कई टीवी सीरियल का हिस्सा बन चुके हैं. विशाल टीवी के साथ ही साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी दिख रहे हैं. उनकी फिल्म ‘बारात कंपनी’ जुलाई में रिलीज हुई थी. विक्रम भट्ट की ‘1920 लंदन’ में भी नजर आ चुके हैं.
हाल ही में एक विदेशी मॉडल ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बताते हुए बेडरूम का एक वीडियो शेयर किया है.
इस मॉडल का नाम गेब्बी वेस्ता है. गेब्बी एक इंडोनेशियन मॉडल हैं, जिसमें वह खुद तो नहीं दिख रही लेकिन उसमें विशाल साफ नजर आ रहे हैं.
वीडियो शेयर करने के साथ गेब्बी ने मैसेज भी लिखा है.
मॉडल के मुताबिक, वह पिछले दो साल से विशाल के साथ रिलेशनशिप में है.
इस वीडियो के बारे में विशाल ने कहा कि वे पिछले हफ्ते इंडोनेशिया में ही थे. भारत आने के बाद उन्हें इस खबर का पता चला जो पूरी तरह से आधारहीन है. विशाल का कहना है कि उनके एक इंडोनेशियन फ्रेंड ने उन्हें इस वीडियो के संबंध में बताया.