भाजपा ने घोषित की लिस्ट, सीएम योगी सहित पांच मंत्रियों का एमएलसी बनने का रास्ता साफ़

विधान परिषदलखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के उपचुनावों में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पांच मंत्रियों की उम्मीदवारी का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। चुनाव आयोग ने पहले केवल चार सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की थी, लेकिन अब उसने एक और सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। इससे भारतीय जनता पार्टी के सभी पांच मंत्री विधान परिषद के सदस्य बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों की जीपीएस से होगी निगरानी

बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई सीट के लिए भी आयोग ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बुधवार को इस सीट के लिए अधिसूचना जारी हो गई है।

सीएम योगी मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ। दिनेश शर्मा को अपने पद पर बने रहने के लिए विधानसभा या विधान परिषद् का सदस्य होना अनिवार्य है।

बीजेपी सभी पांच सीटों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी जिसमें सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा के नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, 48 घंटे में 42 बच्‍चों की मौत

बता दें विधान परिषद की छह सीटें विपक्षी दलों के नेताओं के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी, लेकिन आयोग ने सिर्फ चार सीटों पर ही चुनाव कराने का निर्णय लिया था। पांच सितम्बर नामांकन की अंतिम तिथि होगी। छह सितम्बर को उम्मीदवारों के आवेदन की स्क्रूटनी होगी। सात सितम्बर तक नामांकन जमा होंगे। आठ सितम्बर तक नाम वापस लिए जायेंगे और 18 सितम्बर को मतदान होगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV