योगी सरकार का बड़ा फैसला, मदरसों की जीपीएस से होगी निगरानी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मे शिक्षा में सुधार को सुनिश्चित करने एवं नकली छात्रों और शिक्षकों की पहचान करने के लिए योगी सरकार ने मदरसों की खास निगरानी रखने का फैसला लिया है।
आदेश के अनुसार अब मदरसों पर जीपीएस सर्विस के तहत नजर रखी जाएगी जिससे मदरसों में नकली स्टूडेंट्स और कर्मचारियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। यूपी सरकार ने मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी 16,000 मदरसों की जियो-टैगिंग की जाए। वहीं प्रधान सचिव मोनिका गर्ग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मदरसों को सरकार की नई वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी को भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, 3 बर्खास्त, 7 को जबरन रिटायरमेंट
आपको बता दें यह कदम मदरसों में नकली स्टूडेंट्स और कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए उठाया जा रहा है। योगी सरकार ने मदरसों से क्लास रूम के मैप, इमारत की तस्वीरें और टीचर्स के बैंक अकाउंट भी मांगे हैं। कर्मचारियों के आधार कार्ड की डीटेल सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी कहा गया है। मदरसों के कर्मचारियों के बैंक अकाउंट भी जांचे जाएंगे, और खातों की जांच के बाद ही शिक्षकों और कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी।