सेक्सी से सुशील बनीं पूनम पांडे, तस्वीर देख रह जाएंगे दंग
मुंबई| आए दिन विवादों में रहने वाली और कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उत्तेजक तस्वीरें साझा कर एक बार फिर चर्चा में आईं पूनम पांडे के लिए ऐसा मालूम पड़ रहा है कि गणेश चतुर्थी उत्सव ने उन्हें सुंदर और सुशील युवती बना दिया है। उन्होंने मुंबई के अंधेरी में गणपति दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने बाबा राम रहीम को मिली सजा के बारे में भी बात की।
बीते दिनों पूनम ने अपनी बेहद बोल्ड तस्वीर डाल इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था। उन्होंने रविवार की सुबह ये तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में वो टॉपलेस हैं और शीशे के सामने सेल्फी ले रही हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूनम पांडे ने लिखा, ‘मॉर्निंग पिक’। पूनम पांडे के लिए ऐसी तस्वीरें शेयर करना कोई नई बात नहीं है।
यह भी पढ़ें : नहीं पड़ा टाइम स्लॉट चेंज करने का असर, बंद हुआ शो ‘पहरेदार पिया की’
उनकी इस तरह की तस्वीरों पर लोग भद्दे कमेंट कर रहे थे। एक यूजर ने तो ये भी लिखा, ‘पोर्न फिल्मों में काम क्यों नहीं कर लेती’। लेकिन पूनम को लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Got blessings from Bappa 🙂
Ganpati Bappa Morya ? pic.twitter.com/1c6fsogyjj— Poonam Pandey (@iPoonampandey) August 29, 2017