बॉयफ्रेंड की फिल्‍म के प्रमोशन में जुटीं रूबीना, शेयर की अक्‍सर 2 के ट्रेलर की डेट

अक्‍सर 2 के ट्रेलरमु्ंबई। बर्थडे गर्ल रूबीना दिलेक के बाद ज़रीन खान ने फिल्‍म अक्‍सर 2 के ट्रेलर की जानकारी दी है। कुछ दिन पहले फिल्म अक्‍सर 2 के पुराने पोस्‍टर के स्‍टारकास्‍ट ने रिलीज डेट की जानकारी दी थी। कुछ दिन पहले तक फिल्‍म के ट्रेलर का कोई नाम-ओ-निशान तक नहीं था।

बीते दिन रुबीना दिलेक अका सौम्‍या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍टर शेयर कर फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च होने की डेट की जानकारी दी थी। असल में फिल्‍म में नजर आने वाले अभिनव शुक्‍ला रूबीना के बॉयफ्रेंड हैं। अब जब अक्‍सर 2 का ट्रेलर लॉन्‍च होने वाला है तो रूबीना अपने बॉयफ्रेंड की फिल्‍म के प्रमोशन में जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें: मान्‍यता हुईं संजू बाबा के गुस्‍से का शिकार, कहानी बयां करती हैं तस्वीरें

रूबीना से पहले अक्‍सर 2 की स्‍टार कास्‍ट ने ट्रलर लॉन्‍च की डेट का खुलासा नहीं किया था। रूबीना के बाद फिल्‍म की लीड स्‍टार ज़रीन खान ने ट्रेलर लॉन्‍च की जानकारी देते हुए पोस्‍टर शेयर किया है। इस पोस्‍टर में ‘ट्रेलर आउट इन 2 डेज’ लिखा हुआ है।

फिल्‍म अक्‍सर 2 में ज़रीन खान और गौतम रोडे और अभिनव शुक्‍ला लीड किरदार में हैं। यह फिल्‍म साल 2006 में आई अक्‍सर की सीक्‍वल है। फिल्म अक्‍सर में इमरान हाशमी, उदिता गोस्‍वामी और डीनो मोरिया लीड किरदार में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर अंबानी परिवार ने लूटी लाइमलाइट, एक छत के नीचे पूरा बॉलीवुड

फिल्‍म अक्‍सर 2 के मोशन पोस्‍टर में ज़रीन एक बार फि‍र जबरदस्‍त बोल्‍ड अंदाज में दिखी हैं। ज़रीन का बोल्‍ड अंदाज उनकी फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ की याद दिलाता है। टीजर में ज़रीन और गौतम की पहली झलक सामने आई है।

सिद्धि विनायक क्रिएशन के बैनर तले बनी फिल्‍म अक्‍सर 2 की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। बीते महीने फिल्‍म का एक और टीजर लॉन्‍च हुआ था। उस टीजर में किसी की झलक सामने नहीं आई थी।

गौतम रोडे इस फिल्‍म से पहले छोटे पर्दे पर काफी नाम कमा चुके हैं। उसके अलावा गौतम कई म्‍यूजिक एल्‍बम में भी नजर आए हैं। स्‍टार प्‍लस के फेमस शो ‘सरस्‍वतीचन्‍द्र’ से गौतम को अच्‍छी पहचान मिली थी।

ये देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि फिल्‍म अक्‍सर 2 से गौतम दर्शकों का दिल जीतने में कितना कामयाब होते हैं।

 

 

Excited ❤️??! Wishing Abundant Success to the entire Team of #aksar2film #abhinavshukla

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik) on Aug 24, 2017 at 8:29pm PDT

LIVE TV