बिना हथियार के राम रहीम के गुंडों पर भारी पड़ा ‘पहलवान’ इंस्पेक्टर

राम रहीमनई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने पंचकूला में शुक्रवार को बलात्कारी करार दिया। कोर्ट का फैसला आते ही हरियाणा-पंजाब समेत पांच राज्यों में हिंसा फैल गई। हरियाणा में ही कई जगह पर पुलिस और डेरा के गुंडों के बीच झड़प हुई।

कई जगह तो पुलिसवालों को भागकर जान बचानी पड़ी। ठीक उसी समय हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर सीना तान कर खड़े थे। जिस समय वे दंगाईयों का सामना कर रहे थे, उस समय उनके पास सिर्फ एक डंडा और हेलमेट था।

अदालत के फैसले के बाद डेरा के अनुयायियों से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सीआरपीएफ और हरियाणा पुलिस के कई सशस्त्र कर्मचारी अपने आपको बचाते हुए नजर आए। लेकिन ‘पहलवान’ इंस्पेक्टर अनिल कुमार खाकी की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचने दी।

यह भी पढ़ें : राम रहीम के समर्थकों ने पार की हर हद, IG को जड़ा चांटा, देशद्रोह का मामला दर्ज

राम रहीम के गुंड़ों को दिखा दी पहलवानी

बता दें कि अनिल पेशे से पहलवान रहे हैं। अनिल कुमार ने मेन्स ग्रीको-रोमन 96 किग्रा कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था। 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीते हुए पहलवान-कॉप अनिल कुमार ने गुरमीत राम रहीम सिंह के अनुयायियों को पीछे हटने पर मजबूर

‘ऐसे तो लोग हम पर हंसेंगे’

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हरियाणा पुलिस के 37 वर्षीय इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने उनका सामना किया। जबकि उनके पास सुरक्षा के लिए सिर्फ छड़ी और एक हेलमेट था। कुमार एसएसबी कर्मियों पर गुस्साए।

उन्होंने कहा कि इस तरह से पीछे हटने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।  साथ ही उन्होंने कहा,” लोग हम पर हंसेंगे। मुझे अपने हथियार दो, मैं उनसे अकेले निपट लूंगा।”

बता दें कि साध्वी से रेप केस में 15 साल बाद दोषी करार दिए जाने के बाद बलात्कारी बाबा राम रहीम के गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। हरियाणा और पंजाब में हुई हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 250 से ज्यादा लोग घायल हैं। पंचकूला में हुई हिंसा में करीब 32 लोगों की मौत हुई है।

LIVE TV