राम रहीम पर ट्वीट करना मीका और सिद्धार्थ को पड़ा भारी

राम रहीममुंबई। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बीते दिन पंचकुला की सीबीआई अदालत ने दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिया है। अदालत के फैसले के बाद उनके नाराज भक्त हिंसा पर उतर आए थे। एक ओर जहां हर कोई पूरे मामले की निंदा कर रहा है। वहीं कुछ बॉलीवुड सितारे इसपर आपत्तिजनक ट्वीट कर बुरी तरह फंस गए हैं।

बता दें इन बॉलीवुड सितारों में सिंगर मीका सिंह और एक्‍टर सिद्धार्थ मलहोत्रा शामिल हैं। डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को लेकर ट्वीट करना दोनों पर इतना भारी पड़ा है कि वह लोगों के गुस्‍से का शिकार हो रहे हैं। ट्वीट करने के बाद से लगातार दोनों सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: जब बॉलीवुड को मिला बप्पा का साथ

अदालत में पेशी के लिए जा रहे राम रहीम को मीका ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी थीं। राम रहीम को शुभकामना देना मीका को काफी भारी पड़ गया है। ऐसा करने पर यूजर्स उन्‍हें काफी बुरा भला बोल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ ने ऐसा ट्वीट कर दिया कि लोगों ने उनको भी बुरा भला कहना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: देखें : कंगना की फिल्म सिमरन का नया गाना ‘मीत’

सिद्धार्थ ने ट्वीट कर हीरयाणा और पंजाब के लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्‍यान रखने को कहा था। साथ ही उन्‍होंने लिखा था कि वह उम्‍मीद करते है लोग जल्‍द ही उनकी फिल्म देखने जाएंगे। सिद्धार्थ के ऐसा लिखने पर लोगों ने उनकी काफी बुराई की है।

यूजर्स के मुताबिक ये बहुत ही गलत तरीका और जगह है, फिल्म का प्रमोशन करने के लिए। हालांकि इसपर सफाई देते हुए सिद्धार्थ ने कुछ घंटो बाद लिखा कि उनका वह ट्वीट अदालत का फैसला आने से पहले का है। सिद्धार्थ की दी हुई सफाई पर भी लोगों का गुस्‍सा शांत नहीं हुआ है।

 

 

 

LIVE TV