दो स्टार्स की रोड एक्सीडेंट में मौत, बाकी गंभीर रूप से घायल

दो एक्टर्स की रोड एक्सीडेंटमुंबई : एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इन दिनों सबकुछ अच्छा नहीं हो रहा है. इस साल इंडस्ट्री ने कई जाने-माने कलाकारों को खो दिया है. बीते दिनों ही टीवी सीरियल महाकाली के दो एक्टर्स की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. एक बार फिर टीवी के दो एक्टर्स की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है.

कन्नड़ टीवी जगत की मशूहर हस्तियों में शुमार रचना और जीवन प्रसाद की बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. दोनों एक्टर्स अन्य दोस्तों के साथ मंदिर जा रहे थे जहां उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई. यह घटना कर्नाटक के मगदी के पास की है.

खबरों के अनुसार, जीवन गाड़ी चला रहे थे. दोस्तों का ये ग्रुप सुब्रमण्य गांव में स्थित मंदिर जा रहा था, जो कि मगदी से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है. रचना, जीवन और उनके अन्य दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए कुक्के सुब्रमण्य मंदिर जा रहे थे. घटना में अन्य एक्टर्स कार्तिक, रंजीत, इरिक, हनेश और उत्तम घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें : इमरान हाशमी के साथ रोमांस करेंगी काजोल की छोटी बहन

ये जगह बंदाका-बैंगलोर रोड के करीब में स्थित है. मगदी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. कुछ समय पहले ही गगन कैंग और अरिजीत लावानिया की सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं.

रचना कई सीरियल महानदी, मधुबाला और त्रिवेणी संगम में काम कर चुकी हैं.

LIVE TV