कुर्सी संभालते ही प्रसून जोशी ने दिया पहला झटका
मुंबई : सेंसर बोर्ड से संस्कारी पहलाज निहलानी का साया दूर हो गया, जिसकी वजह से बॉलीवुड में हर तरफ खुशी का माहौल है. लेकिन सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष प्रसून जोशी ने गद्दी संभालते ही पहला झटका दे दिया है. प्रसून ने अपकमिंग फिल्म ‘तूफान सिंह को बैन कर दिया है.
‘तूफान सिंह’ को सीबीएफसी ने बैन कर दिया है. यह एक पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म को बाघेल सिंह ने डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म की कहानी देश के सिस्टम और राजनीति में मौजूद भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आतंकवादी गतिविधियों का सहारा लेता है. फिल्म के हिंसात्मक कंटेट को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे बैन किया है.
यह भी पढ़ें : दमदार तापसी ने लॉन्च किया कॉमन वुमेन पोस्टर
सीबीएफसी के सूत्र के मुताबिक, इस फिल्म में तूफान सिंह एक टेरिस्ट का रोल अदा करता है, जो भ्रष्ट नेताओं और पुलिसवालों को निर्मम हत्या करता है. मेकर्स ने फिल्म में तूफान सिंह की तुलना शहीद भगत सिंह से दिखाई. यह फिल्म बेहद ही क्रूर और अराजक है. हम इस तरह की क्रूरता के संदेश के प्रति किसी तरह की सहानुभूति नहीं रख सकते.
यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. लेकिन भारत में अभी भी इस फिल्म की रिलीज डेट फाइनल नहीं हुई है.