डबल फन और एक्शन के साथ लॉन्च हुआ फिल्म ‘जुडवा 2’ का ट्रेलर
मुंबई। फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म जुड़वा 2 का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। ट्रेलर में वरुण धवन की दोनों एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू के बीच काफी अच्छी केमिस्ट्री दिखी है।
ट्रेलर को देख सलमान खान की फिल्म जुड़वा 2 की याद आती है। ट्रेलर में फिल्म जुड़वा के गानों के बोल भी सुनने को मिले हैं। ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी टीम इस फिल्म में काफी मेहनत की है।
ट्रेलर लॉन्च से पहले इसका तीसरा पोस्टर लॉन्च हुआ था। ट्रेलर के अलावा फिल्म के तीन पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। तीसरे पोस्टर से फिल्म की लीड स्टारकास्ट सामने आ गई थी। पोस्टर में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू दिख रहे हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए जैकलीन और तापसी के किरदार का नाम भी बता दिया गया था।
यह भी पढ़ें: भूमि में एक्शन दिखाने के बाद ‘महाराजा’ बनेंगे संजू बाबा!
जैकलीन फिल्म में अलिष्का के किरदार को निभाएंगी। वहीं तापसी के किरदार का नाम समारा है। फिल्म के नए पोस्टर को दो तरह से लॉन्च किया गया है। एक नॉर्मल पोस्टर है और दूसरा मोशन पोस्टर है।
शुरुआती दोनों पोस्टर्स में केवल वरुण धवन की झलक दिखी थी। दूसरे पोस्टर में दोनों किरदार पूरी तरह अलग दिख रहे हैं। इसमें एक किरदार में वरुण भेले भाले और चश्मा पहले दिख रहे थे। वहीं उनका दूसरा किरदार थोड़ा अलग था। दूसरे किरदार में उनके लंबे बाल और हाथों में रॉड थी।
यह भी पढ़ें: देखें: आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पहला गाना
डेविड धवन द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म पर्दे पर इसी साल दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
यह फिल्म साल 1997 में आई फिल्म जुड़वा की रिमेक है। 1997 की फिल्म में सलमान खान, रंभा और करिश्मा कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। जुड़वा 2 में सलमान खान कैमियो में नजर आने वाले हैं। इसमें वरुण प्रेम और राजा के किरदार में नजर आए हैं।