भूमि में एक्‍शन दिखाने के बाद ‘महाराजा’ बनेंगे संजू बाबा!  

संजय दत्‍तमुंबई। संजय दत्‍त की फिल्‍म भूमि की पहली झलक के बाद उनके फैंस बेहद खुश हैं। जेल से वपसी के बाद हर कोई संजू बाबा को पर्दे पर देखने के लिए बेचैन है। भूमि की झलक के बाद संजय दत्‍त के फैंस के लिए एक नई खुशखबरी सामने आई है।

संजय दत्‍त से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। इस खबर को सुनकर संजय दत्‍तके फैंस फूले नहीं समाएंगे। संजय की एक और फिल्म को लेकर खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक संजय आने वाले समय के ओमंग कुमार की फिल्म में नजर आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:  न हो फिल्मों की कहानी लीक, सरकार ने बनाया नया ‘एम-सील’

ओमंग जामनगर के महाराजा पर बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं। इस बायोपिक में संजय जामनगर के महाराजा के किरदार में नजर आएंगे। ओमंग ने स दमदार किरदार के लिए संजय को चुना है। जामनगर के महाराजा ने विश्‍व युद्ध के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी। हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

इसके अलावा संजय दत्‍त कई और फिल्‍मों में नजर आएंगे। संजय फिल्म मुन्‍ना भाई की नई सीरीज और बीबी और गैंगस्टर के तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें:देखें: आमिर खान की फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ का पहला गाना

बता दें, फिल्म भूमि के ट्रेलर में जबरदस्‍त एक्शन नजर आया है। ट्रेलर की शुरुआत संजय दत्‍त से हुई है। इसमें संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी, सिद्धात गुप्‍ता और शरद केलकर नजर आए हैं।

फिल्‍म भूमि का डायरेक्‍शन भी ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्‍म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी और शरद केलकर के अलावा सि‍द्धांत गुप्‍ता मुख्‍य किरदार में नजर आएंगे।

LIVE TV