‘ये है मोहब्बतें’ का ये स्‍टार हुआ लापता, को-स्‍टार ने सोशल मीडिया पर की ढूंढने की गुहार

करण पटेलमुंबई। स्‍टार प्‍लस के शो ‘ये है मोहब्‍बतें’ में नजर आने वाले करण पटेल इन दिनों काफी परेशान हैं। शो में रमन का किरदार निभा रहे करण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट किया है। पोस्‍ट के मुताबिक उनका छोटा भाई लापता है।

करण ने लोगों से उनके छोटे भाई को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। करण ने अपने भाई की तस्‍वीर शेयर कर लिखा है कि ‘मिसिंग…कृपया मेरे भाई को ढूंढने में मेरी मदद करें…’

यह भी पढ़ें: देखें: फिल्‍म अ जेंटलमैन का नया गाना ‘लागी न छूटे’

असल में करण ने रील लाइफ भाई की तस्‍वीर शेयर की है। शो में उनके छोटे भाई रोमी का किरदार निभा रहे अली गोनी की तस्‍वीर शेयर कर उन्‍होंने यह भी लिखा है कि ‘अगर उनके छोटे भाई मिल जाएं तो उन्‍हें शूटिंग पर छोड़ दें।’

यह भी पढ़ें: नेताजी की पुण्‍यतिथि पर लॉन्‍च हुआ ‘बोस डेड/अलाइव’ का ट्रेलर

इन दिनों शो ‘ये हैं मोहब्‍बतें’ में काफी ड्रामा चल रहा है। हालिया ऐपिसोड में रमन पर मणी के खून का इल्‍जाम लगा हुआ है। रमन को निर्दोश साबित करने के लिए इशिता ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। वहीं शगुन असली कातिल के बारे में जानती है लेकिन उसकी याद्दाश्‍त खो चुकी है।

बता दें, रोमी का किरदार निभा रहे अली गोनी लंबे समय से शो में नहीं नजर आ रहे हैं। काफी समय पहले खबर आई थी कि रोमी अका अली ने शो को अलविदा कह दिया है।

 

LIVE TV