5 लाख का लालच देकर 65 साल के शेख ने नाबालिग से किया निकाह

नाबालिग बेटी का सौदाहैदराबाद। पैसों के लिए जिस्म बेचना यूं तो किसी फ़िल्मी कहानी की तरह लगता है पर आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जो सौ प्रतिशत सच्ची है. हैरान करने वाली ये खबर हैदराबाद की है. यहां एक पिता पैसे की लालच में आकार अपनी नाबालिग बेटी का सौदा ओमान के रहने वाले एक बुजुर्ग शेख से कर दिया. यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गेस्ट हाउस में रखा

ख़बरों की मानें तो, हैदराबाद के नवाब साहब कुंता इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की मां सईदा उन्नीसा ने फलकनुमा थाने में न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि ओमान निवासी 65 वर्षीय शेख अहमद निकाह के लिए हैदराबाद आया था. उसकी मुलाकात उसके पति सिकंदर और उसकी बहन घोसिया से हुई थी. इसके बाद सिकंदर ने अपनी बहन के साथ मिलकर उसकी बेटी का सौदा कर दिया.

उन लोगों ने 5 लाख रुपये लेकर नाबालिग लड़की को शेख के हाथों बेंच दिया. इस बात की खबर जब परिजनों को लगी तो इसका विरोध किया गया. सिकंदर ने सभी घरवालों को मिलने वाले 5 लाख रुपयों का लालच दिया. इसके बाद उसने एक काजी को बुलाकर शेख से अपनी बेटी का निकाह चोरी छुपे बरकस इलाके के एक होटल में करवा दिया. चार दिन बाद पीड़िता के सभी जरूरी कागजात पूरे होने पर शेख उसे मस्कट ले गया.

GST में केंद्र सरकार ने 11 राज्यों को दी बड़ी छूट, 2027 तक नहीं देना होगा वस्तु एवं सेवा कर

पीड़िता की मां उन्नीसा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. हैदराबाद में यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले कई जरूरतमंद लोगों ने पैसे के लिए अपनी बेटियों का निकाह गल्फ देशों के शेखों के साथ किया है. फिल्म बाजार भी इसी मुद्दे पर बनी है. 35 साल पहले इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बाप अपनी बेटी का सौदा अरब देश से आए एक शेख से कर देता है.

LIVE TV