मेरठ : परिक्षितगढ क्षेत्र के रामनागर निवासी ने एक युवक के खिलाफ धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर खातेे से सवा लाख रूपये निकालने का आरोप लगा नामदर्ज तहरीर दी है| ब्रहमपाल पुत्र मेघराज ने बताया कि उसने पिछली 23 अप्रैल को नगर स्थित पीएनबी शाखा के एटीएम से दो हजार रूपये निकाले थे| उस समय एक युवक पास खड़ा था जिसने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया आरोप है कि उस युवक ने अलग अलग तारीख मे उसके खाते से एक लाख 28 हजार रूपये निकाले कुछ दिन बाद पीड़ित जब पैसे निकालने गया तो एटीएम कार्ड गलत बताया बैंक मे कार्ड की जाँच कराई तो पता चला कि कार्ड देहरादून के गाँव मोहनपुर निवासी रणधीर सिंह के नाम से है| ब्रहमपाल ने थाने में रणधीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की नामदज तहरीर दी है|
संवाददाता – आदेश कुमार