बेख़ौफ़ बंदमाशो ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया

गाजियाबाद में एक बार फिर बेख़ौफ़ बंदमाशो ने एक ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया हैं, बदमाशो ने ज्वेलर को बंधक बना 5 लाख क़ीमत के चांदी और सोने की अंगुठिया लूट कर फरार हो गए, घटना कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके की हैं। ज्वेलर के मुताबिक़ 3 बाइक सवार बदमाश दोपहर के वक्त दूकान में सोने की अंगूठी देखने आये थे और शाम को फिर से वही लड़कें शॉप पर आये और खरीदने के लिए जूलरी बाहर निकलवाई, ईस बीच बदमाशो ने पिस्तौल के बल पर ज्वेलर को बंधक बनाया लिया और लूटपाट कर ज्वेलर पर हाथ पाँव में रस्सी बाँध कर फरार हो गए, ताकि ज्वेलर शोर न मचा सके । ज्वेलर ने खुद ही रस्सी खोलकर परिवार को इसकी सूचना दी गयी, दूकान पर पुलिस ने पहुच कर ज्वेलर से पूछताछ शुरू कर दी हैं, ज्वेलर की माने तो लूट का दौरान 5 किलो चंडी और 100 ग्राम सोना बदमाशो ने लुटे हैं।

उधर मौके पर फील्ड यूनिट की टीम पहुच अपनी पड़ताल शुरूकर दी हैं। पुलिस की माने तो ज्वेलर की दूकान में कोई सीसीटीवी नहीं हैं ऐसे में आसपास के मकानों से सीसीटीवी फुटेज निकालने की कोशिश की जा रही हैं।

बदमाशो की पुलिस को ये बड़ी और खुली चुनौती हैं पलिस अभी इंदिरापुरम में हुई रावलपिंडी ज्वेलर के यहाँ 45 लाख की लूट का खुलासा कर भी नही पायी थी कि फिर से 5 लाख की एक लूट की घटना हुई हैं जो पुलिसिया कार्यवाई पर सवालिया निशान लगा हैं।

नितिन आशु

LIVE TV