विचार क्रांति महोत्सव की शुरूआत

मेरठ : शांतिकुंज हरिद्वार की तत्वावधान में आयोजित स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ, कल्याण नगर की ओर से मंगलवार को विचार क्रांति महोत्सव की शुरूआत 501 मंगल कलश यात्रा से हुई। इसमें महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। कलश यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान एवं पूर्व मेयर मधु गर्जुर ने किया।

मंगल कलाश यात्रा राधा गोविंद मंडप से प्रारंभ हुई और सेंट्रल मार्केट, जयदेवी नगर, शाक्तिपीठ कल्याण नगर होती हुई वापस राधा गोविंद मंडप पर पहुंची। इसके बाद युगऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा लिख गए साहित्स जिसमें वेद उपनिषदों के भाष्य, जीवन जीने की कला संबंधी शिक्षा, आयुर्वेद, नैतिकता एवं सामाजिक समस्याओं व संदर्भों पर हजारों ग्रंथ व पुस्तकें उपलब्ध रहीं। पुस्तक मेले का उद्घाटन मेयर हरिकांत अहलुवालिया ने किया। शाम को प्रज्ञा पुराण की कथा का शुभारंभ हुआ। इस कथा में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV